बजट 2020 उम्मीदें: उद्योग का दर्जा और लोन के ब्याज में छूट की सीमा बढ़ाने से रफ्तार पकड़ेगा रियल स्टेट सेक्टर
नोएडा के रियल स्टेट सेक्टर को बजट से काफी उम्मीदें हैं। इस सेक्टर से जुड़े बिल्डरों की मांग है कि रियल स्टेट को उद्योग का दर्जा दिया जाए। इससे लोन आसानी व अन्य सुविधाएं मिल सकेंगी, इससे यह क्षेत्र रफ्तार पकड़ेगा। इसके अलावा खरीदारों को लोन के ब्याज में छूट की सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख तक रुपए तक करने की मांग की है।
इस समय नोएडा-ग्रेटर नोएडा का रियल स्टेट सेक्टर खराब दौर से गुजर रहा है। वर्ष 2009-10 में अपनी परियोजना लांच करने वाले बिल्डर अभी तक उनको पूरा
नहीं कर सके हैं। पुराने खरीदार फ्लैट पाने के लिए धक्के खा रहे हैं, अगले तीन-चार साल में मिलने की उम्मीद है। नोएडा-ग्रेनो में ढाई से तीन लाख लोगों को
दस साल बाद भी फ्लैट नहीं मिले हैं। फ्लैटों के नए खरीदार भी नाममात्र को आ रहे हैं।